शिवपुरी । पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस को दिनांक 12.02.2025 को इलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सोनालिका एजेन्सी के सामने आम रोड पर रेस्ट हाउस के पास बारात मे अंधाधुन्द बंदुक से फायरिंग कर रहा है उक्त सूचना की तस्दीक करने हेतु सोनालिका एजेन्सी के सामने आम रोड पहुचे तो एक व्यक्ति बारात मे बंदूक से 02 फायर किये जिससे आम जन जीवन संकटमय हो सकता है हमराय फोर्स की मदद से पकडा उनके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राहुल चौहान पुत्र राजकुमार चौहान उम्र 24 साल निवासी गायत्री मौहल्ला इंदरगढ दतिया का होना बताया आरोपी के विरुद्ध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अप0 118/25 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट,125 बीएनएस पंजीबद्ध किया गया । आरोपी से लायसेंस मागने पर उसने राजू यादव निवासी सेंगुआ दतिया की होना बताया ।
बरामद माल–
एक 315 बोर की रायफल 01 जिंदा राउण्ड 02 खाली खोखा
कीमती करीवन 01 लाख रूपये ।
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी निरी.विनोद छावई , सउनि शैलेन्द्र सिहं चौहान प्रआर 258 राजेन्द्र यादव , आर 338 हरेन्द्र गुर्जर , आर सुरेन्द्र रावत , आर राधेश्याम जादौन , आर सतेन्द्र सिकरवार