2100 लीटर गुड का लहान कीमती करीब एक लाख रुपये का मौके पर किया नष्ट व 60 लीटर हाथ भट्टी की शराव कीमती 6000 रुपये की जप्त कर प्रकरण किया दर्ज

0


शिवपुरी । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमनसिंह राठौड एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन में अवैध शराव बनाने एवं विक्रय करने बालों के विरुद्ध चलाये जा रहे धर पकड अभियान के तहत एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन थाना प्रभारी भौंती निरीक्षक मनोज राजपूत को अवैध शराव पकडने हेतु निर्देश दिये जिसके तारतम्य में दिनांक 15.02.25 थाना भौती के ग्राम सलैया के रानीघाटी नाला में हाथ भट्टी की कच्ची शराब मुलायम सिंह पुत्र प्रागीलाल लोधी नि. सलैया द्वारा बनाते हुए मौके से 60 लीटर देशी कच्ची हाथ भट्टी की शराव कीमती 5000 रुपये की जप्त की गई तथा मौके पर शराव बनाने की सामग्री प्लास्टिक के 3 इम जिनमे कुल 1600 लीटर तथा एक सिन्टेक्स की टंकी में 500 लीटर कुल 2100 लीटर गुड का लहान भरा हुआ मिलने पर मौके पर मय शराव उतारने की सामग्री एक लोहे का ड्रम, 02 सिल्वर की डेगची, प्लास्टिक की दो लेजम आदि सामग्री को मौके पर ही नष्ट किया गया तथा अंधेरा एवं नाले का लाभ उठाकर आरोपी मुलायम सिंह लोधी नि. सलैया का मौके से फरार हो गया उक्त प्रकरण की कार्यवाही कर आरोपी मुलायमसिहं लोधी के विरुद्ध वापसी पर से थाना भौती पर अप.क्र. 46/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया है।


Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top