शिवपुरी एसपी ऑफिस में 20 लाख की ठगी की शिकायत दर्ज

0


 शिवपुरी शहर के तुलसी नगर निवासी अरुण शर्मा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर 20 लाख रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने शिवकुमार गौतम और रामजीलाल धाकड़ पर धोखाधड़ी और षड्यंत्रपूर्वक पैसे हड़पने का आरोप लगाया है।


अरुण शर्मा के मुताबिक 7 जून 2023 को उन्होंने और शिवकुमार गौतम ने मिलकर रामजीलाल धाकड़ से 4 बीघा जमीन का सौदा किया था। इस सौदे में शिवकुमार गौतम दो-तिहाई और अरुण शर्मा एक-तिहाई हिस्सेदार थे। सौदे के दौरान 60 लाख रुपये का अग्रिम भुगतान किया गया था, जिसमें अरुण शर्मा ने 20 लाख रुपये (15 लाख रुपये चेक और 5 लाख रुपये नकद) दिए थे।


अरुण शर्मा का आरोप है कि जब रजिस्ट्री की तारीख आई, तो शिवकुमार गौतम और रामजीलाल धाकड़ ने टालमटोल शुरू कर दी। बाद में पता चला कि 2 बीघा जमीन किसी अन्य व्यक्ति को अधिक कीमत में बेच दी गई है। जब अरुण शर्मा ने अपने पैसे वापस मांगे, तो दोनों ने उन्हें टाल दिया और धमकी भी दी।


पीड़ित ने एसपी से शिकायत कर मामले की निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, उन्होंने पुलिस महानिदेशक भोपाल, आईजी ग्वालियर रेंज और थाना प्रभारी कोतवाली शिवपुरी को भी प्रतिलिपि भेजी है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top