शिवपुरी । अमन सिंह राठौड पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी, संजीव मुले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी के निर्देशन मे एवं शिवनारायण मुकाती एसडीओपी महोदय अनुभाग करैरा जिला शिवपुरी के मार्ग दर्शन में थाना नरवर पुलिस ने एटीएम तोडने बाले आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया
फरियादी शिवकुमार सिहं परमार पुत्र घनश्याम सिहं परमार उम्र 37 बर्ष निवासी शताब्दी पुरम ग्वालियर ने उपस्थित चौकी आकर रिपोर्ट किया कि मै इन्डिया 1 पैमेन्ट कम्पनी मे जोनल आंपरेटर मैनीजर हू आज दिनांक 05.02.2025 को सुवह डिस्ट्री ब्यूटर आदित्य शर्मा ने मुझे बताया कि नीलगर चौराह के पास रज्जोर रावत के मकान मे लगे इंडिया - 1 कम्पनी के एटीएम मशीन के कमरे मे दिनांक 04-05.02.2025 की दरम्यानी रात्री मे किसी अज्ञात बदमाश द्वारा घुसकर चोरी करने के उद्देश्य मशीन के सामने बाले हिस्से को तोड कर चोरी करने का प्रयत्न किया गया है केबल एटीएम मशीन के आगे का हिस्से का एक कवर टुटा है रूपये चोरी नही हुये है रिपोर्ट पर से अप० क्र०-27/2025 धारा 303(2), 62, 331(4) बी एन एस का कायम कर विवेचना मे लिया गया दौराने विवेचना एटीएम मे लगे कैमरे एवं आस पास लगे कैमरे का अध्यन करने पर पाया की एक व्यक्ति लाल कंबल ओढकर मुह ढकर एटीएम के अन्दर घूसा एटीएम को तोडने का प्रयत्न किया नही टुटने पर मुह ढके ही बापस निकल गया जिसकी हुलिया जूते कपडे व लाल कंबल फूल छपे होने के आधार पर अज्ञात आरोपी को ज्ञात किया तो आरोपी गोपाल उर्फ घुर्रा कुशवाह पुत्र लक्ष्मण कुशवाह उम्र 34 साल नि0 निजामपुर चौकी मगरोनी थाना नरवर जिला शिवपुरी पर संदेह होने से उससे पूछताछ की गयी तो उसने जुर्म करना स्वीकार किया आरोपी को गिरफ्तार कर मेमोरेण्डम लिया जप्ती की कार्यवाही कर आरोपी गोपाल उर्फ घुर्रा कुशवाह को माननीय न्यायालय करैरा J.R पर पेश किया गया जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी गोपाल उर्फ घुर्रा कुशवाह को उप जेल करैरा दाखिल किया गया।
सराहनीय भूमिका - निरी केदार सिंह यादव, उनि जुली तोमर, उनि मरारी यादव, सउनि नारायण सिंह वंजारा, प्र0 आर0 692 अजेन्द्र सिहं परिहार, प्र० आर0 217 विपिन यादव, प्र0 आर0 356 सोनेराम कुशवाह, आर0 332 देवेन्द्र परिहार, आर0 273 भरत धानुक, आर0 1122 भारत सिंह बघेल, आर0 914 अवधेश भारद्वाज, आर0 400 परमाल कुशवाह, आर0 49 अजय मांझी, आर0 952 गौरव जाट, आर0 321 महेन्द्रसिह कुशवाह की सराहनीय भूमिका रही।