नगर पालिका की लापरवाही नीलगर चौराहे के पास बीच सड़क पर नाली खोदकर छोड़ दिया जिससे वहां एक बुजुर्ग भी नाली का शिकार हो गया

0


निकलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पीने के पानी की लाइन की फटी

 

शिवपुरी । शिवपुरी नगर पालिका द्वारा सप्ताह भर से नौलगर चौराहे पर नाली को खोदकर छोड़ दिया है। अब इस नाली में लोग गिरकर घायल होने लगे हैं। इसके बावजूद नगर पालिका के जिम्मेदार चुप्पी साधकर बैठे हुए हैं, जबकि इस नाली के कारण हर रोज करीब दस हजार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।




बता दें कि 26 दिसंबर की सुबह वार्ड-20 को गणेश गली में पानी भर जाने के कारण विद्युत पोल से गल्ली में करंट फैल गया था। करंट के कारण एक गाय की मौत हो गई, जिस पर गणेश गली के रहवासियों ने नाली निर्माण में लापरवाही का आरोप लगाते हुए वहां चक्काजाम कर दिया। इस घटनाक्रम के उपरांत नगर पालिका के जिम्मेदारों ने बिना किसी प्लानिंग के आनन-फानन में 26 को ही रोड के बीचों बीच चनी नाली को खुदवा दिया और नाली का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया। इसके वाद अचाकन से नगर पालिका प्रबंधन ने 28 दिसंबर को नाली निर्माण बंद करवा दिया, परंतु खोदी गई नाली और रास्ते को व्यवस्थित करने के लिए नगर पालिका द्वारा कोई प्रबंध नहीं किया गया। इसी का परिणाम है कि इस नाली में गिरकर लोग घायल हो रहे हैं। 


वहीं इस मामले वार्ड 20 के भाजपा पार्षद विजय शर्मा बिंदास का कहना है कि बिना प्लानिंग के नगर पालिका ने नाली को खोद कर डाल दिया। नगर पालिका की मनमानी से आमजन को परेशान होना पड़ रहा है।


Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top