नीलगर चौराहे पर बनने से पहले ही ढह गई भ्रष्टाचार की नाली

0

 


शिवपुरी । शहर के नीलगर चौराहे पर वार्ड क्रमांक 20 में 26 दिसम्बर को गली में पानी भरने के बाद फैले करंट के कारण लोगों द्वारा किए गए चक्काजाम के बाद नगर पालिका ने आनन फानन में बिना किसी प्लानिंग के नाली को खुदवा दिया। नाली को बनाने से पहले किसी भी तरह की कोई प्लानिंग नहीं की गई।


ठेकेदार अपनी मर्जी से दोयम दर्जे का मटेरियल उपयोग करते हुए काम करता रहा और नगर पालिका के इंजीनियरों ने साइड पर जाकर इस बात का जायजा ही नहीं लिया कि निर्माण कैसा हो रहा है। इसी का परिणाम रहा कि नगर पालिका द्वारा डाली जा रही नाली बनने से पहले ही ढह गई। खास बात यह है कि पिछले 14 दिन से इस नाली के कारण यहां से रोजाना गुजरने वाले 10 हजार वाहनों का ट्रैफिक भी बंद पड़ा हुआ है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


क्षेत्रीय पार्षद विजय शर्मा का आरोप है कि वह नाली का निर्माण शुरू होने के साथ ही इसका विरोध कर रहे थे, क्योंकि नाली निर्माण में नियमों की अनदेखी करने के साथ-साथ घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। नगर पालिका के जिम्मेदारों ने उनकी एक भी नहीं सुनी। विजय का कहना है कि नाली में जो कालम खड़े किए गए हैं वह भी पहली बारिश में ढह जाएंगे क्योंकि उनका आधार बेहद कमजोर है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top