डेढ़ वर्षीय बेटे के साथ महिला मड़ीखेड़ा डैम में कूदी मां-बेटे की हुई मौत

0

 


शिवपुरी । शिवपुरी शहर से अपनी ससुराल डेढ़ साल के बच्चे के साथ सोमवार की सुबह निकली महिला रास्ते से लापता हो गई थी। लेकिन वह ससुराल नहीं पहुंची। मंगलवार की सुबह डेढ़ साल के मासूम का शव मड़ीखेड़ा डेम के पास केचमेंट एरिया में भरे पानी में एसडीईआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया था। आज सुबह कमलेश पत्नी भोलू बघेल का शव की SDERF की टीम ने बरामद कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक़ 30 साल की कमलेश बघेल एक जनवरी को अपनी ससुराल पारागढ नरवर से अपने मायके शिवपुरी की दर्पण कालोनी में अपने डेढ़ साल के बेटे रियांश और तीन साल की बेटी रियाना के साथ आ गई थी। तभी से वह अपने मायके रुकी हुई थी। लेकिन सोमवार की सुबह वह अपने डेढ़ साल के बेटे रियांश को लेकर घर से बिना बताये निकल गई थी। तभी से वह लापता हो गई थी।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top