महिला के साथ मारपीट करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
January 08, 2025
0
शिवपुरी । थाना सुरवाया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गढ़ी बड़ौद मैं महिला के साथ मारपीट करने वाले 1.हरिओम धाकड़ पुत्रफूल चंद उम्र 40 वर्ष 2.धनश्याम पुत्र सिरदार धाकड़ 55 वर्ष 3.सुखदेव धाकड़ पुत्र फूल चंद 30 वर्ष समस्त निवासी ग्राम गढ़ी बड़ौद थाना सुरवाया के विरुद्ध थाना सुरवाया पर अपराध क्रमांक 03/25 धारा 296,115(2),351(2),3(5) BNS का कायम किया गया था सभी आरोपियो को धारा 170 BNSS मैं गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
Tags
Share to other apps