शिवपुरी । वनमण्डलाधिकारी शिवपुरी द्वारा वनदल गठित कर, मुखबिर द्वारा बताए गए एक आयशर ट्रक क्रमांक UP11CT5711 की घेराबंदी की गई तथा आरा मशीन को संयुक्त दल द्वारा सील किया गया है एवं अवैध रूप से पाई गई काष्ठ को जप्त कर कार्यवाही की गई है।
उपवनमंडल अधिकारी शिवपुरी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वाहन चालक साजिद अली पुत्र वारिस अली एवं शौर्यवीर विश्वकर्मा पुत्र विनोद कुमार विश्वकर्मा निवासी बहराइच, उत्तप्रदेश के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया है। यह एक अन्तर्राज्यीय खैर कटाई व्यापार का संगठित गिरोह है। वन अपराध प्रकरण के तहत आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपियों को जेल भेज दिया गया। प्रकरण में विवेचना जारी है।
रात्रि 03 बजे उक्त ट्रक को NH-46 (स्थान ककरवाया शिवपुरी) में आते देखा। तभी मौके पर पाबंद वनदल द्वारा आयशर ट्रक का पीछा किया। ट्रक चालक द्वारा ट्रक को भगाकर ले जाने का प्रयास किया गया। वनदल द्वारा घेराबंदी कर ट्रक को मय 02 व्यक्ति के पकड़ लिया गया। ट्रक ड्राइवर साजिद अली से पूछताछ की गई।
वनदल द्वारा ट्रक की जांच की गई जिसमें दोनों तरफ से प्लास्टिक के खाली क्रेट लगाए गए थे तथा बीच में खैर की नमी युक्त छिली हुई, बिना हैमर नंबरिंग के लकड़ी भरी हुई पाई गई। अमरूद की बिल्टी में जो वजन 11980 कि.ग्रा.था, उक्त वजन अमरूद का न होकर भरी हुई खैर लकड़ी का है। इस संबंध में चालक साजिद अली से वैधानिक दस्तावेज मांगे गए तो उनके द्वारा कोई दस्तावेज इस संबंध में प्रस्तुत नहीं किए गए।
वन मण्डलाधिकारी, शिवपुरी द्वारा वन मण्डल अधिकारी, झालावाड़ से समन्वय स्थापित किया गया। वन मण्डल शिवपुरी, वनमण्डल झालावाड़, पर्याप्त पुलिस बल द्वारा संयुक्त रूप से मनोहरथाना, राजस्थान जाकर नौशाद अली की आरामशीन पर छापामार कार्यवाही की गई। जहाँ पर खैर लकड़ी, खैर लकड़ी के छिलके तथा अन्य प्रजातियों की लकड़ियां अवैध रूप से होना पाई गईं। आरा मशीन को संयुक्त दल द्वारा सील किया गया एवं अवैध रूप से पाई गई काष्ठ को वन परिक्षेत्राधिकारी मनोहरथाना के द्वारा जप्त कर कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में मनोज कुमार सिंह उप वनमण्डलाधिकारी शिवपुरी, गोपाल सिंह जाटव वन परिक्षेत्राधिकारी शिवपुरी, वनपाल गिरीश नामदेव, वनरक्षक नकुल शर्मा, वनरक्षक भुवनेश यादव, वनरक्षक विक्रांत पाठक, वनरक्षक सहदेव शर्मा, वनरक्षक सौरभ सिंह की भूमिका सराहनीय रही।