थोक सब्जी तथा फल व्यापारियों को पुरानी अनाज मंडी में अस्थाई रूप से भूखंड आवंटन के दौरान हंगामा

0


 शिवपुरी में आज पुरानी अनाज मंडी में मंडी बोर्ड द्वारा स्वीकृत ले-आउट अनुसार थोक सब्जी तथा फल के मंडी अनुज्ञप्तिधारी व्यापारियों को अस्थाई रूप से किराये पर देने हेतु भूखंडों का आवंटन लॉटरी पद्धति से दोपहर 12 बजे से मानस भवन शिवपुरी में सभी व्यापारियों की उपस्थिति में किया गया। लेकिन व्यापारियों ने आवंटन को लेकर हंगामा कर दिया. व्यापारियों का कहना है। कि वर्षों से वह टैक्स जमा कर रहे हैं लेकिन उनका नाम इस आवंटन में नहीं था.

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top