कोलारस थाना के अंतर्गत ग्राम अमरपुर में डॉ बी आर अंबेडकर जी की प्रतिमा खंडित करने पर समस्त भीम आर्मी कार्यकर्ता पहुंचे जिला कलेक्ट पहुंच कर कलेक्टर साहब को सोपा ज्ञापन

0


शिवपुरी । 1, सुभाष पुरा थाना के अंतर्गत नारद जाटव की की गई हत्या के विरोध में एवं नारद जाटव, न्याय दिलाने के लिए समस्त भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने क जिला कलेक्टर पहुंचे कर इसी तरह की समस्त जिलेवार की घटनाऐं  लेकर अगवत कराया



2,शिवपुरी जिले माधव चौक चौराहे के पास कई सालों से डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी की प्रतिमा खंडित पड़ी है उस पुन्य लगाया जाए शासन प्रशासन को दी चेतावनी



3,इंदार थाने के अंतर्गत  ग्राम बीजराेनी में असामाजिक तत्वों द्वारा बाबा साहब की मूर्ति चोरी कर ली गई एवं जमीन पर तार फेंसिंग एवं कब्जा कर लिया



इस तरह की तमाम घटनाओं लेकर  समस्त बहुजन समाज के लोगों में रोष व्याप्त हैं.


जिन स्थानों पर बाबा साहब की स्टैचू खंडित पड़े हुए हैं उन्हें  स्टैचूय़ो को फिर से जल्द से जल्द लगवाया जाए


शासन प्रशासन को दी गई चेतावनी है

अगर मांग पूरी नहीं होती है तो समस्त भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.



शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top