मकान पर पलटा ट्रक आग ताप रही मां बेटी की मौत हादसे में दो लोग घायल आईटीबीपी और पुलिस के जवानों ने किया रेस्क्यू

0


 शिवपुरी में लहसुन से भरा एक ट्रक बेकाबू होकर एक कच्चे मकान पर पलट गया। वहां ठंड से बचने के लिए आग ताप रहे घर के लोग ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे दो की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए।


हादसा गुरुवार दोपहर करीब 4 बजे लुधावली बायपास पर हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही आईटीबीपी की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। जवानों ने ट्रक के नीचे दबे लोगों को निकाला। क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को सीधा कर सड़क से हटाया गया। वहीं ट्रक के पलटने से घर पूरी तरह से जमींदोज हो गया।


मां-बेटी की मौत, ट्रक ड्राइवर भी घायल जिस मकान पर ट्रक पलटा वह अमर आदिवासी नाम के शख्स का बताया जा रहा है। हादसे के वक्त उसकी पत्नी हरकंवर आदिवासी (35), बेटी सरोज (12), बेटी काजल (15) ठंड से बचने के लिए आग ताप रहे थे। तभी वहीं से गुजर रहा ट्रक (RJ 11 GC 9423) बेकाबू होकर पलट गया। इस हादसे में मां हरकुंअर और बेटी सरोज की दबकर मौत हो गई। जबकि नवल नाम का एक शख्स घायल हो गया। ट्रक चालक का नाम परजेश मुसलमान है। वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया।


तस्वीरों में देखिए हादसा... आईटीबीपी के जवान दौड़कर वहां पहुंचे


घटनास्थल के पास ही आईटीबीपी का कैंपस है। जैसे ही हादसे की सूचना मिली तो 50 से ज्यादा जवान दौड़कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने रेस्क्यू शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और क्रेन को बुलवाया गया। इसके बाद ट्रक को हटाया गया। मकान के मलबे से मां-बेटी को निकाला। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।



कार को बचाने में हुआ हादसा


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक गुना बायपास की ओर से आईटीआई की ओर जा रहा था। लुधावली के अंधे मोड पर ट्रक के आगे एक कार आ गई थी। उसे बचाने के चक्कर में ट्रक बेकाबू होकर पास ही स्थित घर पर पलट गया। कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौर ने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर सीसीटीवी के जरिए कार की तलाश की जा रही है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top