जिले में चल रही शीत लहर को देखते हुए आदिवासी बस्ती में जाकर थाना प्रभारी रजनी चौहान द्वारा गर्म कपड़े वितरित किए गए

0

 


शिवपुरी । पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन व एसडीओपी पोहरी सुजीत सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन मे पोहरी थाना प्रभारी निरी. रजनी सिंह चौहान द्वारा दिनांक 16.01.2025 को जिले मे चल रही शीत लहर को देखते हुए ग्राम उमरई आदिवासी बस्ती मे जाकर 12 साल तक के आदिवासी बच्चो को सर्दी से बचने के लिये गर्म कपड़े वितरित किये गये । साथ ही आदिवासी समाज के लोगो को अपने बच्चो को पढ़ाने के लिये शिक्षा एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कुल 100 बच्चो को गर्म कपड़े वितरित किये गये ।


इस संपूर्ण कार्यवाही में निरी. रजनी सिंह चौहान, आर. 1048 कुलदीप शर्मा, 247 मुनेश धाकड, आर. 1098 सियाराम मीणा की सराहनीय भूमिका रही।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top