यातायात जागरूकता माह के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा खूबत घाटी ब्लैक स्पॉट पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को समझाइस दी

0


 शिवपुरी । यातायात जागरूकता माह के अंतर्गत आज सुबह 11:00 से दोपहर 1:00 तक यातायात पुलिस द्वारा खूबत घाटी ब्लैक स्पॉट पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लगभग 500 वाहन चालकों को समझाइए दी एवं उन्हें यातायात नियमों के बारे में भी जानकारी दी गई। पंपलेट के माध्यम से भी उन्हें जागरूक किया गया। जो वाहन चालक यातायात नियमों का पालन कर रहे थे उन्हें पुष्प देकर भी सम्मानित किया गया एवं बिना हेलमेट धारण किए 20 वाहन चालकों को हेलमेट वितरण भी किए गए। ब्लैक स्पॉट वह 500 मीटर का क्षेत्र होता है जहां एक वर्ष में पांच या पांच से अधिक मृत्यु हो चुकी हो। यहां आपको बता दें कि शिवपुरी जिले में पिछले वर्ष 2024 में बिना हेलमेट धारण किए 117 लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है। इसलिए  यातायात पुलिस सभी वाहन चालकों से अनुरोध करती है कि वह हेलमेट धारण करके ही वाहन चलाएं। जिससे वह अपनी खुद की जान बचा सके एवं अपने परिवार पर आने वाली विपत्ति को भी ताल सकें। इस दौरान सीएसपी शिवपुरी  संजय चतुर्वेदी सर,यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव, सतनवाड़ा थाना प्रभारी सुनील राजपूत, सूबेदार नीतू अवस्थी, सूबेदार प्रियंका घोष एवं समस्त स्टाफ मौजूद था।

 शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top