पोहरी क्षेत्र के छर्च में अनुभूति सह कार्यशाला का हुआ आयोजन

0


शिवपुरी / वनमण्डल शिवपुरी के वन परिक्षेत्र पोहरी में विद्यालयीन छात्र छात्राओं के लिए अनुभूति प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन छर्च क्षेत्र में किया गया, जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छर्च के छात्र-छात्राओं को वन क्षेत्र का भ्रमण कराकर, विभिन्न वृक्षों, जंगली जानवर, पक्षियों, पारिस्थितिकी तंत्र, खाद्य श्रृंखला, वन विभाग का पदानुक्रम आदि के विषय में जानकारी दी गई।

रेंजर श्रुति राठौड़ ने बताया कि बच्चों को मिशन लाइफ अंतर्गत अनुभूति की थीम हम भी बदलाव को आत्मसात कर अपने दैनिक जीवन में बदलाव लाकर प्रो प्लैनेट पीपल बनने के लिए प्रेरित किया तथा पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में बच्चों के नाश्ते एवं खाने पीने की व्यवस्था की गई।

इसके साथ ही विभिन्न एक्टिविटी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।  

कार्यक्रम में स्कूली छात्रों के साथ-साथ प्राचार्य अजय शंकर त्रिपाठी, वन परिक्षेत्र अधिकारी पोहरी श्रुति राठौड़ ,परिक्षेत्र सहायक छर्च भैंसराव, ग्राम वन समिति के सदस्य उपस्थित रहे। 

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top