शिवपुरी । सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आमजन को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए शिवपुरी पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न गतिविधियों को आयोजित किया जाएगा । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के द्वारा शिवपुरी के पुलिस अधिकारियों को सड़क सुरक्षा माह के सफल आयोजन हेतु निर्देश दिए एवं विभिन्न गतिविधियों हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं ।
यातायात नियमों का पालन करने एवं सड़क दुर्घटनाओं मे कमी लाने के लिये सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है । इसी कड़ी में आज शिवपुरी पुलिस द्वारा यातायात नियमों को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई । इस रैली में जागरूकता रथ के साथ बाइक सवार पुलिस कर्मियों ने हेलमेट पहनकर रैली में हिस्सा लिया ।
रैली को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के द्वारा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं रैली पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रारंभ हुई एवं अस्पताल चौराहा, माधव चौक, ग्वालियर वायपास, करौंदी संबेल, गायत्री मंदिर, माधव चौक एवं तात्या टोपे तिराहा होते हुये पुलिस अधीक्षक कार्याल पर समापन हुया । पुलिस अधीक्षक ने रैली के साथ भ्रमण कर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु लोगों को अधिक से अधिक लोगों को जुड़ने हेतु आमत्रित किया ।