शिवपुरी के होनहार खिलाड़ी ने इंडिया टीम का किया नेतृत्व, विजेता बन अंचल का नाम किया रोशन

0


 शिवपुरी । बॉस्केट बॉल खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले शिवपुरी शहर का नाम रोशन करते हुए इंडो-नेपाल के बीच हुए बॉस्केट बॉल मैच के खिताबी मुकाबले में शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल के पुत्र वेदांत अग्रवाल ने भी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया और शिवपुरी के होनहार खिलाड़ी ने टीम इंडिया का नेतृत्व करते हुए अंचल शिवपुरी का नाम विजेता बनकर रोशन किया है। इस खिताबी मुकाबले में भारत ने नेपाल को शानदार जीत के रूप में 22-10 से हराया। यह मैच नेपाल देश के पोखरा में हुआ। इस दौरान पूरे मैच में भारत अपनी टीम का दबदबा बनाए रखा।


बताना होगा कि नेपाल के पोखरा में आयोजित हुई इंडो-नेपाल बॉस्केट बॉल मैच में भारतीय खिलाडिय़ों ने शानदार टीमवर्क और उत्कृष्ट व्यक्तिगत प्रदर्शन के साथ नेपाल को हरा दिया। इस टीम के कप्तान अज़ीम खान पुत्र-इरशाद खान ने अपना अहम योगदान दिया और खिलाड़ी रमन रजक जिनके दिवंगत पिता स्वयं पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी रहे, ने शानदार प्रदर्शन किया इसके साथ ही इस टीम में शामिल शिवपुरी के शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल के पुत्र वेदांत अग्रवाल ने भी टीम में जगह बनाई और अपनी टीम के साथ उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए भारत की टीम को विजयी बनाने में सहायक बने। इस दौरान बॉस्केट बॉल मैच में भारत की टीम के रूप में खिलाड़ी युवराज गुर्जर, अजय रजक, अभिषेक रासमेर, अचिंत्य जैन, अक्षत शर्मा, आरव अग्रवाल, नैतिक जैन, आदित्य राज शर्मा, नैतिक जैन, हार्दिक वर्मा, अथर्व शर्मा का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसके साथ ही नेपाली टीम ने भी कड़ी मेहनत की और अच्छे प्रयास भी किए, लेकिन भारतीय टीम की ताकत और अनुशासन के आगे नेपाल की टीम टिक ना सकी और अंतिम स्कोर 22-10 के साथ भारत ने यह खिताबी मैच जीत लिया। कोच आनंद धाकड़, हरविन्दर सिंह का बहुत बड़ा समर्थन और मार्गदर्शन भारतीय टीम को मिला।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top