शिवपुरी में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाला मामला सामने आया है। यहां पवा के धार्मिक मेले से लौट रहे राजस्थान के श्रद्धालुओं को एक पिकअप में खतरनाक तरीके से भरकर ले जाया जा रहा था। पोहरी थाना प्रभारी रजनी चौहान ने जब वाहन को रोककर जांच की, तो चौंकाने वाला दृश्य सामने आया। जांच में पता चला कि वाहन में बच्चों समेत 80 यात्री ठूंस-ठूंसकर भरे गए थे।
सभी यात्री राजस्थान के कस्बाथाना स्थित पाटई गांव के रहने वाले थे। थाना प्रभारी ने वाहन चालक को कड़ी फटकार लगाई और समझाया दी कि उसकी इस लापरवाही से कितनी जान का जोखिम है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई दुर्घटना हो जाती तो इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह चालक की होती।
इसके बाद पुलिस ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें दो समूहों में बांटकर उनके गंतव्य तक भेजा। थाना प्रभारी ने इस घटना का वीडियो जारी कर आम जनता से यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है।