64 पेटी देसी शराब की पेटी जप्त, बोलेरो वाहन और पिकअप वाहन से कर रहे थे तस्करी, 4 आरोपी गिरफ्तार

0

 


शिवपुरी: जिले की पिछोर थाना पुलिस ने चार आरोपियों से 64 पेटी देशी मदिरा प्लेन कीमती 2 लाख 24 हजार रुपए सहित बोलेरो पिकअप वाहन, तवेरा कार जप्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. 

                

पिछोर थाना प्रभारी जितेंद्र मावई ने बताया की 12 जनबरी 2025 को सूचना पर मॉडल स्कूल के पीछे बिजली के बड़े खम्बे के पास बाचरौन पहुचे तो एक बोलेरो पिकअप गाड़ी से एक तवेरा गाड़ी मे कुछ लोग पेटिया रखते हुए दिखे जिन्हे घेरकर पकड़ा पकड़े गए व्यक्तियो से नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम मंगल लोधी पुत्र लखनलाल लोधी उम्र 25 साल निवासी ग्राम राजपुर थाना पिछोर, दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम अनेक सिंह पुत्र रामसिंह लोधी उम्र 19 साल निवासी टाला पहाड़ी थाना खनियाधाना ,तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम प्राणसिंह पुत्र मोकम सिंह यादव उम्र 23 साल निवासी भगवंतपुरा थाना पिछोर , चौथे ने अपना नाम मनोज पुत्र प्रागीलाल लोधी उम्र 26 साल निवासी ग्राम राजपुर थाना पिछोर जिला शिवपुरी के होना बताया। तवेरा कार को चैक किया तो उसमें पीछे की 11 पेटियाँ देशी प्लेन शराब की रखी मिली तथा बोलेरो पिकअप गाड़ी को चैक किया तो उसमे 53 पेटियाँ देशी प्लेन शराब रखी मिली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी हैं.


Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top