शिवपुरी । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के द्वारा शहर मे घटित हो रहे सायबर क्राइम के संबंध मे प्रभावी कर्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी क्रम में के दिये गये निर्देशो के पालन में एंव अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के मार्गदर्शन मे जिला सायबर क्राईम ब्राँच प्रभारी उनि धर्मेन्द्र सिंह जाट एवं उनकी टीम द्वारा रिटा. आर्मी अधिकारी के साथ शेयर मार्केट (आई.पी.ओ.) में निवेश कराकर हाई रिर्टन दिलाने के बहाने 5.50 लाख रूपये के लाईव डिजिटल फ्रॉड होने की सूचना प्राप्त हुई, कि उक्त व्यक्ति द्वारा बैंक में जाकर संदिग्ध ट्रांसेक्शन किया जा रहा है, सूचना के आधार पर तुरंत कार्यवाही कर सायबर टीम रिटा. आर्मी अधिकारी के पास बैंक पहुँचकर रिटा. आर्मी अधिकारी से घटना का विवरण लिया गया जिनके द्वारा बताया गया कि सोशल मीडिया पर एक लिंक प्राप्त हुई जिसको खोलने पर स्वतः ही एक व्हाट्सएप ग्रुप में जुड गया उक्त ग्रुप में आई.पी.ओ अलॉटमेंट की जानकारी पूर्व में दी जाकर हाई रिर्टन दिलाया जाता है जब उक्त ग्रुप की जानकारी ली गई तब ज्ञात हुआ कि ग्रुप फर्जी है तथा लोगो को हाई रिर्टन दिलाने के नाम पर फ्रॉड करता है तथा सायबर टीम द्वारा रिटा. अर्मी अधिकारी को बताया गया कि आपके साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा शेयर मार्केट (आई.पी.ओ.) में निवेश कराकर हाई रिर्टन दिलाने के बहाने डिजिटल फ्रॉड किया जा रहा है तत्पश्चात उक्त फर्जी ग्रुप की ब्लॉक कराया गया । सायबर क्राईम ब्राँच द्वारा बैंक अधिकारी के सहयोग से रिटा. आर्मी अधिकारी के साथ 5.50 लाख रूपये का फ्रॉड होने से बचाया गया । रिटा. आर्मी अधिकारी द्वारा सायबर टीम और बैंक अधिकारी का आभार प्रकट किया।
सायबर टीम- सायबर क्राईम ब्राँच प्रभारी उनि. धर्मेन्द्र सिंह जाट, सउनि. अजय पाल, कार्य.प्र.आर. विकास सिंह चौहान, आर. जलज रावत, आर. दामोदर परिहार, आर. मानवेन्द्र गुर्जर।
सायबर अपराध से बचने के लिये बेहतर उपाय है
1. सोशल मीडिया पर शेयर मार्केट व इन्वेस्टमेंट के नाम पर फर्जी ग्रुप (व्हाट्सएप,टेलीग्राम etc) पर भरोसा कर पैसा न दें।
2. किसी भी फोन कॉल, संदेश, ईमेल इत्यादि पर दिए गए प्रलोभन या विश्वास में आकर अपनी कोई भी निजी जानकारी या राशि किसी के साथ सांझा ना करें।
3. अकसर इंटरनेट यूजर को ऐसे ईमेल और मैसेज आते रहते हैं। जिन पर अनजान लिंक होते हैं। ऐसे में हमें इन ईमेल और मैसेज से सावधान रहना चाहिए और हमें इन ईमेल और मैसेज में लिंक पर कभी भी क्लिक नहीं करना चाहिए।
4. अनजान वेबसाइट पर हमें लॉगिन नहीं करना चाहिए।
5. ओटीपी साझा न करें।
नोट- सायबर क्राईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना शिवपुरी सायबर क्राईम के हेल्प लाईन नम्बर 7049123288 एवं राष्ट्रीय हेल्पलाईन नमबर 1930 पर दे।