हत्या के प्रयास के अपराध मे 5000 रुपये के फरार 3 आरोपियों को शिवपुरी पुलिस ने घटना मे प्रयुक्त 315 बोर की बंदूक व एक बुलेरो के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया

0


शिवपुरी । दिनाक 24.11.2024 को पूर्व सरपंच बनवारी यादव पुत्र रामदयाल यादव निवासी श्रीपुरा थाना गोवर्धन के साथ पुरानी रंजिश पर से आरोपी गाजीपाल यादव, राजेन्द्र यादव उर्फ कल्ली, भूपेन्द्र यादव, सिरनाम यादव एवं दो अन्य ने गिरवानी पुलिया के पास बनवारी यादव की गाडी के आगे अपनी गाडी लगाकर जानसे मारने की नियत से बन्दूक से फायर किया व लाठी, सरियों से मारपीट कर अध मरा कर दिया उक्त रिपोर्ट पर से थाना गोवर्धन पर अपराध क्रमांक 101/2024 धारा 191(2), 191(3), 190,109,126(2),118(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड द्वारा आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तारी करने के सख्त निर्देश दिये एवं फरार आरोपी गाजीपाल यादव, राजेन्द्र यादव की गिरफ्तारी हेतु 5000-5000 हजार रुपये के इनाम की उदघोषणा की गई । पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन में एंव अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग पोहरी सुजीत सिंह भदौरिया के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 09.01.2025 को विश्वसनीय मुखविर सूचना से ग्राम ककरौआ तिराहा थाना गोवर्धन से इनामी आरोपी 1 गाजीपाल पुत्र सोवरन यादव उम्र 42 साल, 2 राजेन्द्र उर्फ कल्ली यादव पुत्र सोवरन यादव उम्र 35 साल निवासी गण गुनाह थाना पनिहार जिला ग्वालियर एवं एक अन्य आरोपी महेन्द्र उर्फ कल्ली वघेल पुत्र सुरेश वघेल उम्र 19 साल निवासी बीरपुर बंधा थाना गिरवाई जिला ग्वालियर को हिरासत में लिया व सभी से पूछताछ पर सभी ने अपना जुर्म स्वीकर किया व घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर वन्दूक को लाना बताया तथा बन्दूक को महेन्द्र वघेल ने अपने पिता के नाम से लायसेंसी बताया एवं गाजीपाल यादव के द्वारा प्रत्येक दिन के 5000 रुपये के हिसाव से बन्दूक के रुपये देना बताया । आरोपी गाजीपाल यादव से घटना में प्रयुक्त एक सफेद रेंग की बुलेरो गाडी एवं एक लाठी जप्त की तथा आरोपी राजेन्द्र उर्फ कल्ली यादव से एक सरिया जप्त किया । आरोपी महेन्द्र वघेल से 315 बोर बन्दूक जप्त की गई । आरोपी गाजीपाल यादव व राजेन्द्र यादव बदमाश है जिन पर पूर्व से हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, मारपीट के कई अपराध पंजीबद्ध है।


Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top