शिवपुरी । राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र रोग निदान शिविर में ऑपरेशन के बाद करैरा विकासखंड के 5 आदिवासियों को नेत्र ज्योति प्राप्त हुई। जिससे प्रसन्न आदिवासी वृद्धो ने जय जयकार हो का आशीर्वाद दिया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति शिवपुरी द्वारा नेत्र रोगियों के निःशुल्क ऑपरेशन कराकर उन्हें नेत्र ज्योति प्रदान करने के लिए विकासखंड स्तर पर नेत्र रोग परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में रोगियों का चिन्हांकन कर उन्हें जिला चिकित्सालय में निःशुल्क वाहन व्यवस्था से लाकर ऑपरेशन कराए जा रहे हैं। इसका लाभ 9 जनवरी को करैरा विकासखंड के आदिवासी बाहुल्य ग्राम अमोला में निवास करने वाले 60 वर्षीय गवो बाई, 70 वर्षीय हरिराम आदिवासी, 70 वर्षीय गुनधो आदिवासी, 70 वर्षीय बीरों आदिवासी, 80 वर्षीय भागीरथ को निःशुल्क ऑपरेशन के उपरांत नेत्र ज्योति प्राप्त कर मिला। इसके उपरांत आदिवासी वृद्धों ने स्वास्थ्य विभाग की जय जयकार हो यह आशीर्वाद दिया। रोगियों के ऑपरेशन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ गिरीष चतुर्वेदी व नेत्र सहायक आरके श्रीवास्तव के संयुक्त दल द्वारा किया गया।
जलने से गई आदिवासी बच्चे की नेत्र ज्योति ऑपरेशन के बाद मिली दुबारा
पोहरी विकासखंड के ग्राम दौरानी में निवास करने वाले 11 वर्षीय विक्रम आदिवासी पुत्र राजेश आदिवासी की कंरेट के शार्ट सर्किट से जलने के कारण लगभग एक वर्ष पूर्व नेत्र ज्योति चली गई। जिससे परेशान बच्चो दैनिक क्रियाओं के लिए भी दूसरों के सहारे का मोहताज बन गया, लेकिन दौरानी के स्कूल की शिक्षिका विकलांग सर्टिफिकेट के लिए जब इस बच्चे को जिला चिकित्सालय शिवपुरी लेकर पहुंची तो शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र में पदस्थ नेत्र सहायक संजय शाक्य ने इस बच्चे को देखा और नेत्र चिकित्सक डॉ दिनेश अग्रवाल को परीक्षण कराया जिस पर इस बच्चे के नेत्र ज्योति ऑपरेशन के उपरांत ठीक की जा सकती है। यह परामर्श शिक्षिका और बच्चे के परिजनों को दिया गया। उसके उपरांत गत दिवस 10 जनवरी को वह घड़ी आ गई, जब आदिवासी बच्चे का निःशुल्क ऑपरेशन जिला चिकित्सालय में हुआ और उसे नेत्र ज्योति मिल गई। इस बच्चे का ऑपरेशन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ दिनेश अग्रवाल, हरिओम श्रीवास्तव, रवि सक्सैना, दिनेश शर्मा की टीम ने किया।