शिवपुरी । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिह राठौड द्वारा अबैध शराब बिक्रय करने वाले एवं अबैध शस्त्र रखने वाले आरोपियों की धरपकङ हेतु संपूर्ण शिवपुरी जिले मे अभियान संचालित कराया जा रहा है। उक्त अभियान के तारतम्य मे अति० पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजय चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन मे आज दिनांक 17/01/2025 को थाना सतनवाडा पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर से आरोपी प्रवीण राज कुमारे पुत्र स्व. चन्द्रभान कुमारे उम्र 30 साल निवासी ग्राम सीतापार थाना लोधीखेडा जिला छिंदवाडा म.प्र. के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड के जप्त किया गया एवं आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्द किया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सतनवाडा उनि. सुनील सिहं राजपूत, सउनि. बृजेन्द्र कुमार पाठक, प्र.आर. 695 निरंजन सिहं गुर्जर, प्र. आर. 134 सुरेन्द्र सिहं सुमन, प्र.आर.571 भगवान लाल, आर. 1034 दीपक किरार, आर. 521 सौरभ राजावत, आर. 352 महेश कुमार का सराहनीय योगदान रहा है।