थाना कोतवाली द्वारा जहरीली शराब का विक्रय करने वाले चार आरोपियों से 17 लीटर हाथ भटटी की जहरीली शराब जप्त कर आरोपियों को जेल भेजा

0

 


शिवपुरी । शहर में जहरीली शराब विक्रय करने एवं पीने वालों की सूचना प्राप्त हो रही थी इस प्रकार के नशीले पदार्थों के सेवन करने एवं नशीले पदार्थो का विक्रय होने से जन भावनाओं को देखते हुये एवं युवा पीढी का नशीले पदार्थों के सेवन करने से उनके भविष्य पर बुरा असर पडने से तथा नशा के आदि व्यक्तियों द्वारा चोरी जैसी घटनायें कारित करने की संभावना को देखते हुये नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले एवं नशीले पदार्थो का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारीयों को कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग दर्शन में थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड द्वारा नशीले पदार्थों का विक्रय करने वाले एवं नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु टीमें गठित की गई गठित दिनांक 13.01.25 को अलग-अलग टीमों को कार्यवाही करने हेतु रवाना किया जो टीम-1 द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पुराने रेल्वे स्टेशन के पास शिवपुरी पर एक व्यक्ति सफेद रंग की प्लास्टिक की कट्टी में जहरीली शराब लेकर बेचने की फिराक में बैठा था जो पुलिस को अपनी ओर आते हुये देखकर सकपका गया जिसे फोर्स द्वारा घेरकर पकडा उसके कब्जे से जहरीली शराब विधिवत जप्त की गई एवं टीम-2 द्वारा मुखविर के बताये स्थान रेल्वे स्टेशन पानी की टंकी के पास लगे खंभो की पास जाकर दविश दी तो वहां पर एक व्यक्ति सफेद रंग की प्लास्टिक की कट्टी में जहरीली शराब लेकर बेचने की फिराक में बैठा था जो पुलिस को अपनी ओर आते हुये देखकर सकपका गया जिसे फोर्स द्वारा घेरकर पकडा उसके कब्जे से जहरीली शराब विधिवत जप्त की गई टीम 3 द्वारा मुखबिर के बताये स्थान नया बस स्टेण्ड के पास शिवपुरी पर एक व्यक्ति सफेद रंग की प्लास्टिक की कट्टी में जहरीली शराब लेकर बेचने की फिराक में बैठा था जो पुलिस को अपनी ओर आते हुये देखकर सकपका गया जिसे फोर्स द्वारा घेरकर पकडा उसके कब्जे से जहरीली शराब विधिवत जप्त की गई एवं टीम 4 द्वारा मुखबिर के बताये स्थान तीर्थ यात्री सेवा सदर के सामने खण्डहर नमोनगर रोड पर एक व्यक्ति सफेद रंग की प्लास्टिक की कट्टी में जहरीली शराब के साथ पकडा गया उसके कब्जे से जहरीली शराब विधिवत जप्त की गई उक्त आरोपीगणों के विरूद्ध आवकारी अधिनियम की धारा 34 (1), 49क के तहत अपराध पंजीवद्ध गये एवं चारो आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया संपूर्ण कार्यवाही की वीडियो ग्राफी की गई बाद आरोपीगण को माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त आरोपीगण पूर्व से आपराधिक प्रवृति के है जो कि उक्त आरोपीगण के प्रति आदतन अपराधी होने को दर्शाता है शिवपुरी शहर को नशा मुक्त बनाने के लिये नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले एवं विक्रय करने वाले व्यक्तियों पर कोतवाली पुलिस द्वारा पूर्व से में भी कार्यवाहियां की जा चुकीं है एवं थाना कोतवाली द्वारा ऐसे व्यक्तियों पर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top