शिवपुरी । दिनांक 11.01.25 को सीहोर थाना क्षेत्र के ग्राम कांकर मे खेत की मेड से टेक्टर निकालने को लेकर दो पक्षो मे विवाद हुआ था जिसमे राधाक्रष्ण गुर्जर नि. कैखोदा की मृत्यु हो गई थी एवं चार अन्य घायल हो गये थे जिनमे तीन गंभीर रूप से घायल हुए थे । रिपोर्ट पर से अपराध धारा 191(2), 191(3),190,296,103(1),109 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । घटना दिनांक से ही आरोपी फरार थे । आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा टीम गठित की गई एवं शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये । अति. पु.अधी. शिवपुरी संजीव मूले, एसडीओपी शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में दिनांक 13.01.25 को पांच आरोपी 1. राजवीर पुत्र रूपसिंह राजावत उम्र 52 साल, 2. निहालसिंह पुत्र रूपसिंह राजावत उम्म्र 56 साल, 3. शिवराज सिंह पुत्र रूपसिंह राजावत उम्र 48 साल, 4. हरवीर सिहं पुत्र जसरथ सिंह राजावत उम्र 20 साल, 5. रमन पुत्र शिवराज राजावत उम्र 24 साल एवं आज दिनांक 14.01.25 को आरोपी 6. नाहर सिंह पुत्र कोमल सिंह उम्म्र 38 साल नि.गण ग्राम कांकर को गिरफ्तार किया गया एवं माननीय न्यायालय पेश किया गया । शेष आरोपियो की तलाश की जा रही है। शीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा ।