शिवपुरी । जिले में सुशासन सप्ताह एवं जन कल्याण उत्सव मनाया जा रहा है। जिसके तहत मंगलवार को श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर शिवपुरी में संचालित हॉकी फीडर सेंटर के खिलाडियों को पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा फीडर सेंटर एवं खेलो इंडिया हॉकी स्मॉल सेंटर में नियमित रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे गरीब परिवार के बालक एवं बालिका खिलाडियों को हॉकी किट प्रदाय की गई।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड ने खिलाडियों को किट प्रदाय के दौरान शासन स्तर से संचालित योजना की जानकारी दी। खेल के साथ-साथ आप खेल के माध्यम से भी प्रशासनिक अधिकारी से लेकर अन्य पदों पर भी जॉब प्राप्त कर सकते है कि जानकारी खिलाड़ियों को दी गई। जिसका विशेष उदाहरण ओलंपियन विवेक सागर है जो हॉकी में ओलंपिक पदक विजेता है और वर्तमान में डीएसपी के पद पर कार्यरत है और अभी भी देश के लिए हॉकी खेल रहे है।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने बताया कि वर्तमान में शासन निर्देशानुसार जिले में सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके तहत आज हॉकी फीडर सेंटर के खिलाडियों को स्पोर्टस किट पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रदाय की गई। उन्होंने बताया कि जिला खेल परिसर शिवपुरी में अन्य ऐसे कई खेल प्रशिक्षण संचालित किये जा रहे है, जिसमें खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व कर पदक अर्जित कर रहे है।