शिवपुरी गंभीर सांस की तकलीफ से जिला अस्पताल में भर्ती हुए बच्चे की बचाई जान

0


 शिवपुरी । जिला चिकित्सालय शिवपुरी के पी.आई.सी.यू. वार्ड में आज लुधावली शिवपुरी निवासी मरीज हिमांशु बाथम पिता रवि बाथम उम्र 02 वर्ष गंभीर सांस की तकलीफ से भर्ती हुआ, बच्चा 2-3 दिन से सर्दी-खांसी से पीड़ित था, जिसके लिये वह किसी प्राइवेट क्लिनिक से ट्रीटमेन्ट ले रहा था, जब बच्चे की हालत गंभीर हो गई तब बच्चा जिला चिकित्सालय में पी.आई.सी.यू. वार्ड में भर्ती हुआ बच्चे की सांस में तकलीफ होने के कारण बच्चे को रात्रि 03 बजे वेन्टीलेटर मशीन पर लिया गया, दो दिन तक बच्चा वेन्टीलेटर पर, उसके बाद उसे सर्पाेटिव ट्रीटमेन्ट पर रखा गया। 

आज बच्चे को स्वस्थ्य हालत में डिस्चार्ज किया गया। उक्त बच्चे के उपचार में एवं उसकी जान बचाने में पी.आई.सी.यू. इन्चार्ज डॉ. अनूप गर्ग एवं पी.आई.सी.यू. चिकित्सक डॉ. विवेक धाकड़ एवं समस्त पी.आई.सी.यू. स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। 

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top