शिवपुरी में निकाली गई साइकिल रैली, कलेक्टर, जिलाअध्यक्ष, नपा अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी

0

 


पीकेसी परियोजना एवं केन बेतबा लिंक परियोजना का लाभ एवं जल के महत्व को लेकर आज 17 दिसंबर मंगलवार की सुबह पोलो ग्राउंड से साइकिल रैली निकाली गई। इस साइकिल रैली को कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम और नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस साइकिल रैली में स्कूली बच्चे शामिल हुए थे। इस योजना के तहत एक नदी से दूसरी नदी में पानी पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। 


कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि नदी जोड़ो परियोजना के तहत दो वृहद परियोजना जिसमें पार्वती - कालीसिंध - चंबल लिंक परियोजना और केन- बेतवा लिंक परियोजना का एमओयू साइन होगा। इससे शिवपुरी जिले के गांव लाभान्वित होंगे। परियोजनाओं के बनने से क्षेत्र की सिंचाई क्षमता बढ़ेगी और 450 से अधिक गांव लाभान्वित होंगे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top