शिवपुरी- देहात थाना पुलिस टीम के द्वारा लगातार चैकिंग के अंतर्गतआज दोपहर करीब 2 बजे ग्राम मझेरा के पास फोरलाइन पर एक ट्रक क्रमांक यूपी 77 टी 2378 खडा पाया जिसके संबंध में उपस्थित ट्रक ड्रायवर भैयालाल निवासी पुखराया कानपुर देहात उ०प्र० व क्लीनर लेखपाल यादव नि० पुखराया कानपुर देहात उ0प्र0 से पूछताछ करते उक्त ट्रक में प्लाई की आड में पॉलीथीन भरी होकर गुजरात से कानपुर ले जाना बताया चूंकि पॉलीथीन बैन होने के कारण उक्त ट्रक के संबंध में क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड म.प्र. विजयपुर जिला गुना को पत्र भेजा गया जिनके द्वारा नगर पालिका शिवपुरी के अधिकारी योगेश शर्मा प्रभारी स्वास्थ अधिकारी नगर पालिका शिवपुरी को बैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जिनके द्वारा मौके पर जाँच करते कट्टों में अमानक पॉलीथिन पाई गई प्आलीथिन ट्रान्सपैरिट होकर उसपर कंम्पनी का नाम नही था। जिनके द्वारा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मार्ग दर्शन में कार्यवाही की गई। पॉलीथिन कट्टों का कुल बजन 68 क्वंटल 60 कि.ग्राम है।
देहात थाना पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक ट्रक में बैन प्लास्टिक पॉलीथीन को किया जप्त
December 19, 2024
0
शिवपुरी- देहात थाना पुलिस टीम के द्वारा लगातार चैकिंग के अंतर्गतआज दोपहर करीब 2 बजे ग्राम मझेरा के पास फोरलाइन पर एक ट्रक क्रमांक यूपी 77 टी 2378 खडा पाया जिसके संबंध में उपस्थित ट्रक ड्रायवर भैयालाल निवासी पुखराया कानपुर देहात उ०प्र० व क्लीनर लेखपाल यादव नि० पुखराया कानपुर देहात उ0प्र0 से पूछताछ करते उक्त ट्रक में प्लाई की आड में पॉलीथीन भरी होकर गुजरात से कानपुर ले जाना बताया चूंकि पॉलीथीन बैन होने के कारण उक्त ट्रक के संबंध में क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड म.प्र. विजयपुर जिला गुना को पत्र भेजा गया जिनके द्वारा नगर पालिका शिवपुरी के अधिकारी योगेश शर्मा प्रभारी स्वास्थ अधिकारी नगर पालिका शिवपुरी को बैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जिनके द्वारा मौके पर जाँच करते कट्टों में अमानक पॉलीथिन पाई गई प्आलीथिन ट्रान्सपैरिट होकर उसपर कंम्पनी का नाम नही था। जिनके द्वारा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मार्ग दर्शन में कार्यवाही की गई। पॉलीथिन कट्टों का कुल बजन 68 क्वंटल 60 कि.ग्राम है।
Tags
Share to other apps