शिवपुरी / अवैध उत्खनन के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही में एसडीएम उमेश चन्द्र कौरव के निर्देशन में अवैध मुरम उत्खनन की सूचना प्राप्त होने पर सिद्धार्थ भूषण शर्मा तहसीलदार शिवपुरी और सोनू श्रीवास खनिज निरीक्षक के द्वारा दल बनाकर संयुक्त रूप से ग्राम नागाबावडी में अवैध मुरम उत्खनन करते हुए 01 जेसीबी क्रमांक चेसेस नम्बर HOO145306 एवं 01 डंपर 06 चक्का क्रमांक MP 33 G 2900 मुरम उत्खनन करते पाए जाने पर मौके से जप्त कर यातायात थाना शिवपुरी में रखे गए है।
शिवपुरी एसडीम उमेश कौरव ने बताया कि अवैध मुरम उत्खननकर्ता देवेन्द्र शर्मा पुत्र रमेश शर्मा निवासी झांसी तिराहा शिवपुरी (भैया होटल) के द्वारा अपने निजी स्वामित्व की भूमि से मुरम का उत्खनन करना पाया गया। इस कार्यवाही में रात्रि होने के कारण भूमि का नापतौल नहीं हो सका। आगे उत्खनन क्षेत्र का नापतौल कर उत्खनित खनिज की मात्रा का आकलन कर अर्थदण्ड निर्धारण की कार्यवाही की जायेगी