सड़क पर महिला का शव रखकर चक्काजाम : सड़क दुर्घटना में हुई थी महिला-पुरुष की मौत, पुलिस पर लेटलतीफी के आरोप, सहायता राशि की मांग

0


 शिवपुरी ।  जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के NH-46 पर बुधवार की शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार महिला-पुरुष की मौत हो गई थी। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों शवों का आज पोस्टमार्टम कराया था। लेकिन पोस्टमार्टम के बाद मृतिका के परिजनों ने भीम आर्मी के साथ मिलकर जगतपुर चौराहा पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। 


जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम एक झाडेल की रहने वाली सविता जाटव पति हरगोविंद जाटव और गुना जिले के म्याना क्षेत्र के जमरा गांव के रहने वाले सुरेश रघुवंशी बाइक से शिवपुरी से गुना की ओर जा रहे थे। इसी दौरान शाम 6 बजे पूरनखेड़ी गांव के मंदिर के पास रोंग साइड से आ रहे कंटेनर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी। जिससे दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि कुछ देर बाद हाइवे एम्बुलेंस घायलों को कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची थी। यहां डॉक्टर ने दोनों के मौत की पुस्टि कर दी थी। इधर दुर्घटना को अंजाम देने के बाद कंटेनर मौके से फरार हो गया था। 


आज कोलारस पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया था। सुरेश रघुवंशी के परिजन उसके शव को गुना ले गए थे। लेकिन सविता जाटव के परिजनों ने भीम आर्मी के साथ मिलकर शव जगतपुर चौराहा पर रख कर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम कर धरने बैठे परिजनों का आरोप था कि दुर्घटना के वक्त समय पर पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जिससे दुर्घटना को अंजाम देने वाला वाहन मौके से फरार हो गया साथ ही अगर पुलिस मौके घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाती तो उनकी जान बच सकती थी। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कोलारस थाना प्रभारी अजय जाट पर लेट लतीफी के आरोप लगाए साथ ही मृतिका के परिजनों को 25 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की। चक्काजाम की सूचना मिलते ही मौके पर कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। तब कहीं आश्वासन के बाद परिजन जाम से हटने को राजी हुए।

शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top