शिवपुरी । जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के लोधी मोहल्ला जगतपुर की रहने वाले अशर्फी धाकड़ पत्नि स्व सरवनलाल धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया की उसके बच्चे नही है। एवं उसके पति की मौत भी 4 साल पहले हो गई। जिसके बाद भाई और उसके बेटों ने उसकी बुढ़ापे में सेवा करने का आश्वासन देकर उसके पैसे गहने छीन ली। और अब वह उसकी सेवा नही कर रहे हैं। और उसको घर से निकाल दिया वही अब उसकी सेवा राई रोड गुगवारा निवासी बालूराम कुशवाह पिता छोटेलाल कुशवाह कर रहा है तो वह उसे भी धमकी दे रहे हैं। जिसकी शिकायत उन्होंने कोलारस थाने सहित एसपी ऑफिस में की है। वही कोलारस थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।