शिवपुरी । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के द्वारा पुलिस कण्ट्रोल रूम में कावा.नि. कुलदीप जाटव, उनि. शिवनीथ सिंह सिकरवार, सउनि. दिनेश सिंह सेंगर, सउनि. रामप्रकाश शाक्य, कावा. सउनि. रामवीर सिंह भदौरिया, कावा. सउनि. रवि कुमार कपूर, कावा. सउनि. जगरुप सिंह चौहान, म.कावा.प्रआर. रुकमणी शर्मा को सेवानिवृत्त पर विदाई दी गई । सभी सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सेवाकाल के दौरान उनके अनुभवों को साझा किया तथा अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा उनको अग्रिम भविष्य की सुभकामनाऐं देकर उनको सेवानिवृत्त प्रमाण पत्र, श्रीफल, अंग वस्त्र और एक-एक ट्राली बेग भैंट में दिये ।
इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले, रक्षित निरीक्षक अनिल कवरेती, थाना प्रभारी फिजीकल निरी नवीन यादव, प्रभारी कण्ट्रोल रूम उनि (रे) बिजेन्द्र सिंह राजपूत एवं सूबेदार भानू प्रताप उपस्थित रहे ।