शिवपुरी । शहर के कोतवाली के निचला बाजार क्षेत्र के एक 50 साल के अधेड़ ने अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
जानकारी के मुताबिक़ कस्टम गेट इलाके के निचला बाजार के रहने वाले 50 वर्षीय धर्मेंद्र राठौर पुत्र गुलाब राठौर का शव एक कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ परिजनों द्वारा देखा गया था। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। धर्मेंद्र राठौर पशुओं का आहार पीना आदि का काम करता था। धर्मेंद्र ने किन कारणों के चलते फांसी लगाकर सुसाइड की इसका पता फिलहाल नहीं लग सका हैं। शव को फंदे से उतारकर पुलिस ने मर्ग कायम किया हैं। आज गुरूवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।