दबंगों ने जूतों से दलित की मारपीट करके दी जातिसूचक गालियां भीम आर्मी पार्टी ने पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन

0


दलित के साथ मारपीट करने वालों दबंगो पर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने की दी चेतावनी


 शिवपुरी। आज शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक ऑफिस पर भीम आर्मी ने लगातर हो रहे दलितों पर अत्याचार के विरोध ज्ञापन सौपा। उस ज्ञापन में उन्होंने उल्लेख किया कि नरवर तहसील के  सीहोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दाबरअली गांव में हाल ही में  भगवानलाल जाटव के साथ दबंग केशव व इसके लडके बंटी उर्फ कृष्णपाल एवं इनके अन्य साथी पुष्पेन्द्र, सतीश, छुन्ना पुत्रगण मोहन, गगन, हनुमंत पुत्रगण पैरसिंह, जाति ठाकुर, निवासीगण दावरअली द्वारा सार्वजनिक स्थान रामजानकी मंदिर व स्कूल के पास बुलाकर महापंचायत में भगवान लाल जाटव को जातिगत शब्दों से अपमानित कर उसकी मारपीट करने व वंदूको व कट्टे से डराने धमकाने एवं जांन से मारने की धमकी देने व पुलिस थाना सीहोर पर आये अन्य थाने में पदस्थ ए.एस. आई. मानसिंह पुत्र सूरतसिंह वैस द्वारा आवेदक के साथ गाली गलोच कर मारपीट करने का आरोप लगाया है 



 #अमोला थाना के ए एस आईं और दोनों शिक्षकों पर विभागीय जांच करके उचित कार्रवाई करने की मांग



भीम आर्मी पार्टी के दिनेश जोराठी एवं सुरेंद्र राजे ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि जब वह पीड़ित व्यक्ति सीहोर थाना गए तो बहा पर अमोला थाने में पदस्थ ए एस आई मानसिंह वैश पहले से बैठा हुआ था जोकि केशव सिंह शिक्षक का भाई है उसके द्वारा गंदी गंदी गालियां देकर सीहोर थाने पर  वैद्य और अवैध  बंदूकों से डराने धमकाने के एवं जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं जिसको लेकर आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर भीम आर्मी पार्टी द्वारा मारपीट तथा जाति सूचक गालिया देने वाले दबंगो एवं अमोला थाने में पदस्थ ए एस आईं मानसिंह वैश, शिक्षक केशव सिंह तथा उसका लड़का बंटी जोकि कोलारस में शिक्षक है इन तीनों पर विभागीय जांच करके कार्रवाई करने को लेकर आज भीम आर्मी पार्टी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया गया है वही भीम आर्मी पार्टी ने उचित कार्रवाई नहीं होने पर  बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है 


इनका कहना है 


 1 ,,,हमारे ग्राम पंचायत इंदरगढ़ में सम्मिलित दावरली गांव के दलित वर्ग के व्यक्ति के साथ ठाकुर समाज के लोगों ने भगवान लाल जाटव को महापंचायत में बुलाकर जूते से पटक पटककर मारपीट करके जाति सूचक गंदी-गंदी गालियां देकर अपमानित किया गया है जब इसकी शिकायत सीहोर थाना में गए तो वहां पर अमोला थाने में पदस्थ एएसआई मानसिंह वैश और केशव सिंह जो कि शिक्षक है जो हाजीनगर में पदस्थ है तथा उसका लड़का बंटी जो कोलारस  में किसी स्कूल में शिक्षक है इन तीनों के द्वारा थाने में जाकर वैद्य और अवैध बंदूक  लहराकर जान से मारने की धमकी दी है अगर थाना  प्रभारी सीहोर राघवेन्द्र यादव जी द्वारा बचाया नहीं होता तो शायद गोलियों से इसके ऊपर फायर कर देते  उनके द्वारा सीहोर थाने में बेइज्जत करके भगवान लाल जाटव एवं उनके साथियों को भगाया गया सीहोर थाना पुलिस द्वारा मारपीट करने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई न करते हुए उनके दो नौकरों पर 151 की कायमी की गई है जबकि वह दोनों व्यक्ति मौके पर मौजूद नहीं थे 

सरपंच इंदरगढ़ ,,, सुघर सिंह रावत





2,,,, यह दोनों पक्ष हमारे पास आवेदन लेकर  आए थे थाने में इनका झगड़ा नहीं हुआ कहीं और हुआ था जिस पर से हमने दोनों पक्षों के तीन लोगों पर 151 की  कायमी कर ली है जिसमें दो लोग ठाकुर समाज पक्ष के हैं और एक व्यक्ति जाटव समाज का है दोनों आवेदनों की जांच चल रही है जांच में जैसा पाया जाएगा उसी हिसाब से कार्रवाई की जाएगी फिलहाल तीन लोगों पर प्रतिनात्मक  कार्रवाई की गई है 

थाना प्रभारी सीहोर ,,,राघवेंद्र यादव
Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top