शिवपुरी । कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णापुरम कॉलोनी में एक युवक ने घर में फांसी लगा ली, फांसी लगाने का कारण अभी ज्ञात नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि झांसी तिराहा कृष्णापुरम कॉलोनी में गौरव डांडे ने अपनी फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली है।जो रात को अपने कमरे में सोने के लिए गया था और अगले ही दिन जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने गेट खटखटाया और ऊपर से झांक कर देखा तो वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ दिखाई दिया, उसके बाद परिजनों ने गेट तोड़कर पुलिस को सूचना दी और पुलिस तत्काल पहुंचते ही शव को नीचे उतारा, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मर्ग कायम करते विवेचना शुरू कर दी है।