पुलिस जवानों के साथ सड़को पर उतरे एसपी लोगों से की चर्चा, एसपी ने आमजनों से चर्चा कर बेहतर पुलिस व्यवस्था देने के लिये विश्वास दिलाया

0

शिवपुरी । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ शहर का भ्रमण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर के मुख्य चौराहों एवं बाजार मे भ्रमण किया है। भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर के व्यापिरयों से वातचीत की एवं उनको आने बाली समस्याओं बारे मे जाना एवं वहतर व्यवस्था के लिये उनकी राय भी ली गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा इसके बाद शहर मे स्थित शैक्षणिक संस्थानों, कोचिंग आदि पर पहुंचकर कोचिंग आने जाने बाले छात्र-छात्राओं से बात की एवं उनकी परेशानियों के बारे मे जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर के आमजन से भी संपर्क किया, बाजार मे आने जाने बाले लोगों से भी बात कर उनको आने बाली समस्याओं के बारे मे जानकारी ली है। पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगों से बात कर पुलिसिंग को बेहतर करने एवं अच्छे सुधार करने के लिये लोगों से उनकी राय ली है एवं पुलिस के बारे मे उनके बिचार जाने हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर मे भ्रमणकर लोगों से पुलिस के प्रति उनके बिचारों को जानने का प्रयास किया है एवं बेहतर सुधार के लिये लोगों को विश्वास दिलाया है..!!!
Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top