शिवपुरी । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन मे शिवपुरी पुलिस द्वारा सायबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा, दुर्घटनाओं को कम करने के लये यातायात नियमों की जानकारी एवं नशीले पदार्थों का सेवन करने से होने बाले परिणामों पर जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमे पुलिस अधिकारी स्कूलों एवं शैक्षिणिक संस्थानों मे जाकर वहां पर छात्र-छात्राओं व स्कूल के स्टाफ को इन विषयों पर जानकारी देकर जागरुक करते हैं । इसी क्रम मे आज दिनांक 24.12.2024 को अमन पब्लिक हायर सैकेण्डरी स्कूल पोहरी में सुजीत सिह भदौरिया एसडीओपी पोहरी द्वारा साइबर फ्रॉड, नशीले पदार्थों के व्यसन से होने वाले विकार, सडक दुर्घटनाओ को रोकने के लिये उपाय आदि पर विद्यार्थियो से संवाद एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, उक्त कार्यक्रम मे 9 वीं से 12 वीं कक्षा तक के करीब 80 विद्यार्थियो व अध्यापक सम्मिलित हुए । वर्तमान परिदृश्य में सायबर ठगों द्वारा प्रयोग में लाए जा रहे अपराध के नए-नए तरीकों- OTP भेजकर, लिंक भेजकर, लॉटरी, किसी योजना का लाभ बताकर, गलती से खाते में पैसा भेजने व वापस करने का बोलकर, फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर दोस्तों से पैसों की मांग कर, अश्लील वीडियों कॉल स्क्रीन रिकॉर्डिंग करके ब्लेकमेल करना व अन्य सायबर अपराधों के तरीके व रोकथाम के उपाय के अतिरिक्त नशीले पदार्थों के सेवन से व्यक्तिगत सामाजिक पहलुओं / नुकसान पर चर्चा की गई एवं सडक दुर्घटनाओ को रोकने के लिये उपाय आदि पर भी विद्यार्थियो को जागरूक किया गया।