शिवपुरी । जानकारी के अनुसार युवती ग्राम भरखा थाना सिरसौद जिला शिवपुरी ही मूल निवासी है। युवती का विवाह आज से लगभग 4 वर्ष पूर्व विकासपुरी गोस्वामी पुत्र प्रेमपुरी गोस्वामी निवासी ग्राम भटनावर पुलिस थाना पोहरी जिला शिवपुरी के साथ संपन्न हुआ था।
युवती के विवाह में युवती के माता पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार एक मोटरसाइकल घर गृहस्थी का संपूर्ण सामान दिया था।
जब महिला पहली बार ससुराल में 3 दिन रही. पहली बार तो उसके पति एवं ससुरालजनों का व्यवहार ठीक रहा एवं दूसरी विदा में यह 7-8 दिन रही तभी से उसके पति एवं उसके ससुरालजन उसके साथ क्रूरतापूर्ण व्यवहार करने लगे। युवती का पति आये दिन शराब पीकर उसकी मारपीट करने लगा तथा उसकी सास उर्मिला पुरी, ससुर प्रेमपुरी, देवर आकाश पुरी एवं सोमेश पुरी उसके साथ दुरुव्यवहार करने लगे तथा कहने लगे कि अपने पिता से चार पहिया वाहन लेकर आओ नहीं तो तुम्हे घर में नहीं रखोगे।
युवती के माता पिता गरीब व्यक्ति है इस कारण वह उसके ससुराल जनो की मांग की पूर्ति नहीं कर सके, परिणामस्वरूप युवती को यातनाये सहते हुये अपनी ससुराल में रहना पड़ा।
जब शादी के दो साल बाद युवती को एक पुत्री हुई, जिसकी देखरेख एवं इलाज के अभाव में मृत्यु हो गई। इसके बाद युवती को एक दूसरी पुत्री हुई है, जो वर्तमान में डेढ़ वर्ष की है, जो वर्तमान में युवती के साथ मायके में ही रह रही है।
आज से लगभग छह माह पहले ऋषिपंचमी के दिन युवती के पति ने शराब पीकर युवती की गंभीर रूप से मारपीट की एवं पहने हुये कपड़ों में युवती व उसकी पुत्री को अपने घर से निकाल दिया। जब युवती ने पड़ोसी से फोन लगवाकर अपने पिता को बुलाया। तब से उसके पिता उसे ओर उसकी पुत्री को अपने घर लेकर आये है तभी से वह अपने मायके में निवास कर रही है।
जब से युवती अपने मायके में आयी है तभी से वह अपने बच्ची के साथ मायके में रहती है तथा बमुश्किल मजदूरी कर अपना तथा अपनी बच्ची का भरण पोषण कर पा रही है। जबकि युवती के पति ने उसकी व पुत्री की खबर नही है बल्कि शराब पीकर आये दिन फोन पर धमकी देता रहता है तथा युवती व उसके पिता को जान से मारने की धमकी देता रहता है। ऐसी स्थिति में युवती के पति व उसके उस ससुर एवं देवरों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की मांग युवती ने एसपी ऑफिस में की है।
पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।