एसडीओपी पोहरी द्वारा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पोहरी मे साइबर फ्रॉड, नशीले पदार्थो के सेवन से होने वाले विकार, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये उपायों पर विद्यार्थियो से संवाद कर जागरुक किया गया

0

 


शिवपुरी । आज दिनांक 13.12.2024 को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पोहरी मे सुजीत सिह भदौरिया एसडीओपी पोहरी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया है । उक्त कार्यक्रम मे 9 वीं से 12 वीं कक्षा तक के करीब 60 विद्यार्थियो व अध्यापक सम्मिलित हुये वर्तमान परिदृश्य मे सायवर ठगी के नए नए तरीको सोशल मीडिया के माध्यम से घटित होने वाले अपराधो, रोकथाम के उपायो पर चर्चा कर विद्यार्थियो को जागरूक किया गया एन्ड्रायड मोबाईल के प्रयोग मे सावधानियो व साईवर अपराध के विधिक प्रावधान साझा किये गये इसके अतिरिक्त नशीले पदार्थों के सेवन से व्यक्तिगत सामाजिक पहलुओ / नुकसान पर चर्चा की गई एवं सडक दुर्घटनाओ को रोकने के लिये उपाय आदि पर भी विद्यार्थियो को जागरूक किया गया ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top