शिवपुरी । जिला वेटलैंड संरक्षण समिति की दो दिवसीय कार्यालय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में जलीय संरचना, तालाब आदि के संरक्षण के लिए क्या-क्या प्रयास किया जा सकते हैं। इन बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसमें विभिन्न विभागों की सहभागिता रही और सभी की भूमिका को लेकर कार्यशाला में चर्चा की गई। दो दिवसीय कार्यशाला के बाद कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में जिला वेटलैंड संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई।
भारत शासन के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अंतर्गत "जैव-विविधता और जलवायु संरक्षण के लिए आर्द्रभूमि प्रबंधन" परियोजना संचालित की जा रही है। इस परियोजना के अंतर्गत सांख्य सागर शिवपुरी रामसर साईट के रूप में चिन्हित है। जैव-विविधता और जलवायु संरक्षण के लिए आर्द्रभूमि प्रबंधन पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में विभिन्न विभागों की सहभागिता रही और विभागीय स्तर पर क्या प्रयास किया जा सकते हैं इसके संबंध में सभी से सुझाव लिए गए। बैठक में चर्चा करते हुए कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने भी सभी विभागों की भूमिका पर चर्चा की और निर्देश भी दिए हैं। पर्यावरण संरक्षण या जलवायु संरक्षण की दिशा में प्रयास होना बहुत जरूरी है। शिवपुरी में भी कई जलीय संरचना हैं, जिनके संरक्षण के लिए प्रयास किया जाना आवश्यक है।