बाग्लादेश में हिन्दू समाज के माई-बहनों एवं वाद-संवों पर हो रहे अत्यावार के विरुद्ध सकल हिन्दू समाज ज्ञापन रैती हिंदुओ पर अत्याचार, बंद करे यांग्लादेश
शिवपुरी। भारत की सरकार की कृपा से अस्तित्व में आए बांग्लादेश में लगातार हिंदू समाज का शोषण किया जा रहा है, इस कारण पूरे हिंदू में हिंदू समाज आवाज उठा रहा है इसी मामले को लेकर शिवपुरी में सकल हिंदू समाज ने आज प्रदर्शन किया और विरोध में मार्च निकालकर शिवपुरी कलेक्टर को देश के राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
स्थानीय तात्या टोपे पार्क के बाहर 11 बजे से हिन्दू समाज का एकत्रीकरण हुआ, शहर के मुख्य मार्गो से मार्च निकालकर माधव चौक चौराहे पर समापन हुआ