रात्रि गस्त संपत्ति संबंधी अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
शिवपुरी । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौर के निर्देशन में दिनांक 23-24.12.2024 की रात्री मे एसडीओपी शिवपुरी संजय चतुर्वेदी के द्वारा रात्री गस्त मे लगे समस्त बल को चैक किया गया एवं मुस्तेदी के साथ गस्त करने हेतु निर्देशित किया । रात्री के समय मे ही एसडीओपी शिवपुरी के द्वारा थाना फिजीकल पहुंचकर थाने का औचक निरीक्षण किया । एसडीओपी शिवपुरी के द्वारा थाना फिजीकल के महत्वपूर्ण रजिस्टर अपराध रजिस्टर, मर्ग रजिस्टर, गुम इन्सान रजिस्टर, जप्ती रजिस्टर एवं मेडीकल रजिस्टर को चैक किये । एसडीओपी शिवपुरी के द्वारा थाना फिजीकल के सीसीटीएनएस पर की जाने वाली कार्यवाहियों एवं हावालात को चैक करते हुये थाने पर की जाने वाली कार्यवाहियों का जायजा लिया एवं रात्री गस्त को चैक कर आवश्यक निर्देश दिये गये ।