शिवपुरी । जिला अंतर्गत पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम गजौरा में पुरानी जमीनी रंजिश के चलते मारपीट का मामला सामने आया है। दरअसल ग्राम गजौरा निवासी मेवालाल प्रजापति ने बताया कि दोपहर के समय वह अपने घर के बाहर बैठा हुआ था तभी अचानक ग्राम गजौरा में ही रहने वाले जिहान सिंह लोधी, रघुवीर लोधी और राजकुमार लोधी वहां आए और पुरानी जमीनी रंजिश के चलते गाली गिलोंच करने लगे जब मेवालाल प्रजापति ने गाली गिलोंच न करने के लिए कहा तो उसके साथ मारपीट करने लगे मेवालाल प्रजापति की मारपीट होते देख जब उनका बेटा महेन्द्र प्रजापति अपने पिता को बचाने के लिए आया तो उसके साथ भी जिहान, रघुवीर और राजकुमार लोधी ने मारपीट शुरू कर दी। घटना के बाद मेवालाल प्रजापति और उनका बेटा महेन्द्र प्रजापति थाने पहुंचे जहां उन्होंने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज की। वहीं पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक यह पूरा घटनाक्रम मेवालाल प्रजापति के घर में बाउंड्री के तोड़े जाने की वजह से बताया जा रहा है।