शिवपुरी । विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर म प्र जन अभियान परिषद योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग म प्र शासन विकासखण्ड शिवपुरी अंतर्गत सतनबाड़ा सेक्टर के विभिन्न ग्रामों में हार्टफुलनेस के सहयोग से ध्यान सत्र का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कांकर के अध्यक्ष चंदन सिंह धाकड़ ने बताया कि विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर जिला समन्वयक डॉ रीना शर्मा एवम् ब्लॉक समन्वयक शिवपुरी शिशुपाल सिंह जादौन के मार्गदर्शन में विकासखंड अंतर्गत सभी प्रस्फुटन ग्रामों में हार्टफुलनेस संस्था के साथ प्रस्फुटन समितियो, नवांकुर संस्थाओं तथा सीएमसीएलडीपी छात्रों एवम मेंटर्स के सहयोग से ध्यान सत्र का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सतनबाड़ा सेक्टर के ग्राम कांकर, सतनबाडा में आयोजित ध्यान सत्र में हार्टफुलनेस संस्था शिवपुरी से आए प्रशिक्षकों द्वारा विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर ग्रामीणों को ध्यान का प्रशिक्षण दिया गया।ध्यान, योग और प्रार्थना का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है । मानसिक शांति के साथ स्वस्थ जीवन के लिए ध्यान अति आवश्यक हैं।
इस अवसर पर सतनबाड़ा सरपंच दिनेश चौधरी, कांकर सरपंच शिशुपाल धाकड़, रमेश सेन, रामनरेश डब्बारावत विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रस्फुटन समितियां,नवांकुर संस्था, सीएमसीएलडीपी छात्रों सहित ग्रामीणों द्वारा ध्यान सत्र में सहभागिता की गई।