आधी रात को गश्त करने खनियाधाना पहुंचे एसडीओपी प्रशांत शर्मा

0

 


शिवपुरी । दि 18/19 दिसंबर की दरम्यानी रात को 2 बजे अचानक से पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा बिना किसी को सूचना दिए खनियाधाना बस स्टैंड पर पहुंच गए और रात्रि गश्त में लगे बल को चेक किया और उनकी गश्त के प्रति सतर्कता परखी।

बता दें कि प्रदेश पुलिस के नए मुखिया कैलाश मकवाना ने सभी जिला SP को सर्प्राइज चेकिंग के निर्देश दिए हैं, इसी क्रम में एसडीओपी पिछोर ने आधी रात को इस कार्यवाही को अंजाम दिया।

शर्मा से जब इस बारे में चर्चा की तो उन्होंने बताया कि वर्तमान में सर्दी अधिक होने के कारण पुलिस गश्त की भूमिका और अधिक बढ़ जाती है इसलिए ये चेकिंग की,गश्त चेक के साथ साथ शर्मा थाने पर भी पहुंचे और थाने के महत्वपूर्ण रजिस्टर चेक किए और अधिक से अधिक अपराध निकाल के निर्देश स्टाफ को दिए।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top