शिवपुरी । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौर के निर्देशन में दिनांक 11-12.12.2024 की रात्री मे एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के द्वारा थाना पिछोर पहुंचकर थाने का औचक निरीक्षण किया । एसडीओपी पिछोर के द्वारा थाना पिछोर के महत्वपूर्ण रजिस्टर अपराध रजिस्टर, मर्ग रजिस्टर, गुम इन्सान रजिस्टर, जप्ती रजिस्टर एवं मेडीकल रजिस्टर चैक किये । एसडीओपी पिछोर द्वारा थाना पिछोर के सीसीटीएनएस पर की जाने वाली कार्यवाही एवं हावालात को चैक करते हुये थाने पर की जाने वाली कार्यवाहियों का जायजा लिया एवं रात्री गस्त को चैक कर आवश्यक निर्देश दिये गये ।
१ थाने पर उपस्थित बल के साथ थाने का भ्रमण किया परिसर की साफ-सफाई अच्छी पाई गई ।
२ थाने की हवालात चैक किया हवालात में कोई व्यक्ति बैठा नही मिला ।
३ थाने के महत्वपूर्ण रजिस्टर अपराध, मर्ग, गुम इन्सान, मेडीकल, गुण्डा, निगरानी रजिस्टर चैक किये ।
४ थाना पर लम्बित अपराध, चालान, मर्ग, गुम इन्सान के निराकरण करने एवं गिरफ्तारी वारंट, स्थाई वारंट तामील करने के निर्देश दिए गए ।
५ रात्रि गश्त मे उपस्थित आये पुलिस बल को रात्रि गश्त अच्छे से करने के निर्देश दिए एवं कस्वा मे भ्रमण किया ।