पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के द्वारा रात्री के समय शहर एवं देहात के रात्री गस्त बल को चैक किया गया, पुलिस अधीक्षक द्वारा रात्री मे थाना कोलारस एवं थाना सुरवाया पहुंचकर औचक निरीक्षण किया थाना परिसर को चैक करते हुये कार्यवाहियों का जायजा लिया
December 15, 2024
0
शिवपुरी । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के द्वारा फरार व्यक्तियों, स्थाई बारंटियों, गुंडों, बदमाशों एवं अपराधियों पर कार्यवाही करने एवं रात्री के समय चोरी/नकबजनी जैसे अपराधों पर रोक लगाने हेतु रात्री गस्त मुस्तेदी से करने एवं ज्यादा से ज्यादा वल के द्वारा रात्री गस्त करने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है । उक्त आदेशों पर कार्यवाही की जांच करने हेतु दिनांक 14-15.12.2024 की रात्री मे पुलिस अधीक्षक द्वारा रात्री गस्त के दौरान शहर एवं देहात मे भ्रमण किया गया । गस्त के दौरान जिले मे आने जाने बाले मार्गों पर गस्त पाइंट लगाकर बाहर से आने वाले वाहनों की चेकिंग हेतु आदेश दिया गया है एवं गस्त के दौरान थाना क्षेत्र के बारंटियों, आरोपियों, गुंडों, बदमासो, अवैध शराब, निगरानी बदमाशों, एचएस, जिला बदर आरोपियों एवं अवैध गतिविधियों मे संलिप्त अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये है । पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं रात्री मे थाना कोलारस एवं सुरवाया जाकर थानों का औचक निरीक्षण किया । रात्री मे पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर मे भ्रमण किया रात्री गस्त मे लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों से चर्चा की एवं मुस्तेदी से गस्त करने हेतु निर्देशित किया ।
Tags
Share to other apps