शिवपुरी । जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गढ़ी बरौद के रहने वाले पवन धाकड़ पुत्र चंद्रभान धाकड़ ने जानकारी देते हुई बताया कि पंचायत ने उसे गांव में नल जल योजना के तहत नल खोलने के लिए रख लिया है। कल मंगलवार की शाम वह गांव में नल खोलने की मजदूरी के पैसे मांगने गया। जहां पवन मित्तल और ब्रजमोहन गुर्जर उससे गाली गलौज करने लगे जब उसने गाली गलौज करने का मना किया तो घर में बंद करके अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको मंगलवार की रात 9 बजे जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।
शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट