पोहरी अनुभाग अन्तर्गत थाना गोवर्धन की एक थाना पोहरी की दो चोरी/नकबजनी वारदातों का खुलासा एक आरोपी की गिरफ्तारी व उक्त घटनाओं में चोरी गया मसरूका/जेवरात कीमती 6 लाख 30 हजार रूपये जप्त।

0

 


शिवपुरी। पोहरी अनुभाग अन्तर्गत गोवर्धन कस्बे में दिनांक 25.10.2024 को चोरी/नकबजनी की घटना (अपराध क्रमांक 01/2024 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस, थाना पोहरी में दिनांक 26-27.10.2024 की दरम्यानी रात को नकबजनी की घटना (अपराध क्रमांक 326/2024 पारा 331(4),305 (ए) बीएनएस एवं दिनांक 01.10.2024 को अपराध क्र.292/2024 धारा 331(4), 305 (ए) बीएनएस घटित होने पर किसी बाहरी गिरोह का मूवमेंट लगातार होने की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक  शिवपुरी अमन सिंह राठौड़, अति. पुलिस अधीक्षक  शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन में एसडीओपी पोहरी सुजीत सिंह भदौरिया द्वारा बाना पोहरी, थाना गोवर्धन, थाना बैराह की संयुक्त टीम गठित की जाकर लगातार प्रयास किये गये जो संयुक्त टीम द्वारा ग्राम लक्ष्मणगढ़ थाना महाराजपुरा जिला ग्वालियर के एक सक्रिय नकबजन गिरोह का उक्त घटनाओं में शामिल होने की जानकारी मिलने पर गिरोह के सक्रिय सदस्य व उक्त घटनाओं में शामिल आरोपी रवि लांगई उर्फ रवि गुर्जर पुत्र वकील गुर्जरं उम्र 31 साल निवासी लक्ष्मणगण थाना महाराजपुरा जिला ग्वालियर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जो उक्त नकबजनी की घटनाओं में शामिल गिरोह के अन्य सदस्य आरोपियान । अजीत पुत्र लल्ला गुर्जर निवासी चौरासी का पुरा लक्ष्मणगढ़ थाना महाराजपुरा जिला ग्वालियर 2. जीते पुत्र शैतान सिंह गुर्जर निवासी घटवई का पुरा नयेसुर लक्ष्मणगढ़ 3. रवि पुत्र भरत गुर्जर निवासी लक्ष्मणगढ़ थाना महाराजपुरा 4. सीनू पुत्र सिद्धार गुर्जर निवासी डोंगरपुर का शामिल होना जताया गया व उक्त घटनाओं में दिन में रेकी कर रात्रि में घर में घुसकर चोरियां करना स्वीकार किया। उक्त आरोपी ने घाना पोहरी के अप.क्र.326/2024 धारा 331(4), 30.5(ए) बीएनएस में चोरी गए जेवरात/नगद राशि में से सोने के जेवरात एक जोड़ी अंगूठी, एक नथ, एक लेडीस अंगूठी, एक जोड़ी कानों के टॉप्स, एक हाय, चांदी के जेवरात- बिछिया 4 नग, दो जोड़ी पायल (कुल जेवरात कीमती करीब 1 लाख 80 हजार रूपये), थाना पोहरी के ही अपराध क्र.292/2024 धारा 331(4),305 (ए) बीएनएस में चोरी गए जेवरात नगद राशि में से सोने के जेवरात एक जोड़ी टॉप्स, एक जोड़ी कान के बाला, एक लेडीज अंगूठी, चांदी के जेवरात । जोड़ी पायल, 12 नग बिछिया (कुल जेवरात कीमती करीब 1 लाख रूपये) एवं थाना गोवर्धन के अपराध क्रमांक 91/2024 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस में चोरी गए जेवरात नगद राशि में से सोने के जेवरात एक हार, एक जोड़ी झमकी, छः नग अंगूठी, चांदी के जेवरात- एक जोड़ी पायल (कुल जेवरात कीमती 3 लाख 50 हजार रूपये) बरामद किये गये हैं। शेष फरारशुदा व गिरफ्तारशुदा आरोपी का पूर्व का संपत्ति संबंधी अनेक वारदातों में शामिल होना ज्ञात हुआ है। फरारशुदा आरोपियान की तलाश हेतु टीम लगातार दबिश की कार्यवाही कर रही है, शेष आरोपियान पर इनाम उद्घोषणा कराई जाकर शीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा।


सराहनीय भूमिका घटना में शामिल आरोपी की गिरफ्तारी व संपत्ति बरामदगी में थाना प्रभारी पोहरी निरीक्षक रजनी सिंह चौहान, थाना प्रभारी गोवर्धन उनि. रविन्द सिंह कुशवाह, उनि चेतन शर्मा थाना पोहरी, सउनि जण्डेल सिंह थाना गोवर्धन, प्र.आर. 628 शीतल कुशवाह, आर. 247 मुनेश धाकड़, आर. 1048 कुल्दीप शर्मा, आर. 1052 राघवेन्द्र जादीन, आर 307 चंद्रभान रावत, आर 116 संदीप राठौर थाना पोहरी, आर.691 शिवम बरुआ, आर.171 विवेकानंद, आर. 1112 अजय रावत, आर.279 अतेन्द्र जादौन, आर. 752 शैलेन्द्र धाकड़, आर. चालक 852 नीरज तिवारी थाना गोवर्धन की सराहनीय भूमिका रही।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top